
बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। शुक्रवार की शाम गंगा नदी में नहाने गए प्रेमी युगल की डूबने से मौत हो गई। यह घटना केशोपुर मुक्तिधाम के समीप घटी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतकों की पहचान सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसौढ़ी गांव निवासी स्व. बिजेंद्र कुमार शर्मा के 31 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शर्मा और उड़ीसा के गंजम जिले के पतारापल्ली बेन कटरा गांव निवासी दिलीप नायक की 27 वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी के रूप में हुई है। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे।
जानकारी के अनुसार, विकास कुमार शर्मा शेयर मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्यरत थे और वर्तमान में पीरो बाजार में एसडीपीओ आवास के पास अपना मकान बना कर रह रहे थे। शुक्रवार की दोपहर वह अपनी प्रेमिका सरिता कुमारी के साथ गंगा नदी के किनारे गए थे, जहां दोनों डूब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शव गंगा नदी से बाहर निकाले गए। इसके बाद पुलिस ने विकास के परिजनों को सूचित किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक विकास अपने परिवार में सबसे बड़ा था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता बिजेंद्र कुमार शर्मा भारतीय सेना से रिटायर्ड थे, जिनका डेढ़ वर्ष पूर्व बीमारी के कारण निधन हो चुका है। विकास के परिवार में अब केवल उसकी मां पुष्पलता देवी और बहन रानी उर्फ शालू शेष हैं। सरिता कुमारी की पहचान उड़ीसा निवासी के रूप में हुई है, जो किसी व्यक्तिगत कारणवश बिहार में रह रही थी। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
