
बिहार में आये दिन कानून व्यसस्था पर सवाल उठते है। बिहार के बेगुसराई में मानवता को शर्मसार करती हुए यह घटना आई है जिसमे एक अधेड़ उम्र के महिला के साथ पडोसी के द्वारा घर में घुसकर मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा की है। पूरे मामले का लाइव वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित पक्ष के द्वारा एक अधेड़ महिला के साथ 6 लोगों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया जा रहा है । हालांकि अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इसमें कितनी सच्चाई है। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
महिला के पुत्र मनीष कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते शाम वह एवं परिवार के अन्य लोग बाजार गए हुए थे वहीं रास्ते में ही आरोपियों ने पहले मनीष कुमार के साथ भी मारपीट की तथा गाड़ी में तोड़फोड़ किया। साथ ही साथ घर पहुंच कर आरोपियों ने मनीष कुमार के पूरे दुकान को चकनाचूर कर दिया एवं दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने एक बार पुनः मनीष कुमार पर जानलेवा हमला किया। फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा पूरे घटना की जानकारी बछवारा थाने को दी गई है पुलिस पूरे मामले की छांव में जुट गई है ।