बिहार :CM हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पटना,लाठीचार्ज

पटना में मंगलवार को सुबह सुबह TRE-3 रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुँच गये थे.सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन के दौरान पटना पुलिस ने उन्हें भगाने के लिए लाठी चार्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को टीआरई (TRE 3) के अभ्यर्थियों ने सीएम हाउस का घेराव कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. दरअसल सीएम आवास वीवीआईपी (VVIP) इलाका है, जहाँ धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध है. ऐसे में वहां अभ्यर्थियों के प्रदर्शन करने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनपर लाठीचार्ज कर दिया. शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि बीते 4 महीने से हमलोगों को कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. अभी तक टीआरई 3 (TRE-3) सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.
दरअसल पटना में TRE-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को पहले पुलिस ने समझाया और फिर लेकिन जब वो फिर भी नहीं माने तो लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. TRE 3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने तत्काल स्थल खाली करने का आदेश दिया.नहीं माने तो जिसके बाद लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें दौड़ाकर पीटा. महिला अभ्यर्थी अभी भी मौके पर डटी हुई हैं. VVIP इलाके में सड़कों पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.