
बिहार के बेगूसराय जिले में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमले की खबर आ रही है.. शराब की गुप्त सूचना पर चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बिन टोली गांव में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराबियों ने हमला कर दिया. शराबियों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया, जिससे कई पुलिस कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में पांच पुरुष और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. यह घटना की है.
चकिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मल्हीपुर बिन टोली गांव में शराब बनाने और पीने का काम चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर जब चकिया थाने की पुलिस बीती रात उस गांव में छापेमारी करने गई, तो वहां शराबियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और जमकर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के बाद पुलिसकर्मी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में बड़ी कार्रवाई की और कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बिन टोली गांव में शराब की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई थी, तभी पुलिस टीम पर शराबियों ने हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने पांच पुरुष और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है
