
बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव गंगा घाट पर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। स्नान करते समय चार युवक गंगा नदी में डूब गए, जिनमें से दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दो अन्य युवक डूब गए और उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों ने तलाशी अभियान चलाया और लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद गंगा नदी से कुंदन कुमार और सन्नी कुमार , जो नयागांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौतम गांव के निवासी थे, के शव बरामद किए गए। परिजनों ने बताया कि चारों युवक काम के सिलसिले में नयागांव गए थे और काम के बीच में गंगा नदी में स्नान करने चले गए। उसी दौरान यह हादसा हुआ। चारों युवकों के डूबते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और दो की जान बचा ली, जबकि दो को नहीं बचाया जा सका।
घटना की सूचना मिलने पर नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर फैल गई है।