देशधर्म

बद्री विशाल लाल की जय’, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं के जयकारे से गूंजा इलाका, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा

उत्तराखंड,बद्रीनाथ धाम

Badrinath Dham Gates opened Chardham Yatra 2025

बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुल गए हैं. वैदिक मंत्रोच्चारण और रीति-रिवाज के साथ मंदिर के कपाट खुले. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद भी पावन अवसर का साक्षी बनने के लिए मौजूद थे.

उत्तराखंड स्थित श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. रविवार को वैदिक मंत्रोचारण के साथ भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया गया. मंदिर के कपाट जैसे ही खुले, वैसे ही जय बद्री विशाल के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा. सेना के बैंड ने मधुर धुनों के साथ पावन अवसर को और भी दिव्य बना दिया. चारधामों में शामिल बद्रीनाथ धाम करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है

हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा

मंदिर को 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. कपाट खोलने के बाद श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. पूरा क्षेत्र फूलों की सुंगध से खिल उठा. बता दें, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो गई. हालांकि, चारधाम यात्रा की शुरुआत ऑफिशियली 30 अप्रैल को हो गई थी. चारधाम में शामिल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के द्वार 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गए थे. दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे. अब बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. अब श्रद्धालु सुगमता से हर एक धाम में दर्शन कर पाएंगे

उत्तराखंड के सीएम भी पहुंचे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस खास अवसर पर बद्रीनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद मांगा. उन्होंने इसके बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से बात की. जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज भी मौके पर वहीं मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पूरा देश आज खुश है. श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए आना चाहिए. यहां आध्यात्मिक आनंद की अनूभूति होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!