AMU के कब्जे में थी 1260000000 कीमत की जमीन, कब्जा मुक्त कराकर लगाया सरकारी बोर्ड

उत्तर प्रदेश में इसबार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर योगी का बुलडोजर चला है.उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में नगर निगम और जिला प्रशासन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कब्जे वाली 1.26 अरब कीमत की जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है. यह जमीन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कब्जे में थी और इस पर लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया था.
योगी सरकार का आदेश हुआ और कम पर निकल गया बुलडोजर. अधिकारियों की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची अवैध अतिक्रमण को और बुलडोज कर दिया.इस जमीन पर नगर निगम के बोर्ड लगा दिया गया.कोई दुबारा इस पर अवैध रूप से कब्जा नहीं कर पायेगा.यह कार्यवाही नगला पटवारी भमोला क्षेत्र में की गई है. जहां एक लंबे समय से इस बेशकीमती जमीन पर AMU का कब्जा था. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जमीन को खाली करवा कर उस पर नगर निगम का स्वामित्व बोर्ड लगा दिया गया.
अधिकारियों के अनुसार यह भूमि नगर निगम की स्वामित्व वाली थी, जिस पर अनधिकृत रूप से मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा कब्जा किया गया था. नगर आयुक्त विनोद कुमार का कहना है कि हम स्पष्ट कहते है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.और सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. एएमयू ने नगर निगम की और जमीनों पर भी कब्जा कर रखा है पूरी जांच के बाद उनके भी कब्जा मुक्त किया जाएगा.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कब्जे से जिस जमीन को मुक्त कराया गया है वह करीब 41,050 वर्ग मीटर भूहै.इस भूमि की अनुमानित बाजार कीमत 1.26 अरब से ज्यादा बताई जा रही है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करता गया लेकिन तुष्टिकरण की नीति की वजह से किसी सरकार ने उसे टोका रोका नहीं.लेकिन जैसे ही योगी सरकार की नजर पड़ी उनका बुलडोजर एक्शन में आ गया.
