अब हेडमास्टर अब नहीं करेंगे मिड डे मील के संचालन का काम,पढ़ाई -लिखाई पर देगें पूरा ध्यान
Bihar,ACS

अब पायलट प्रोजेक्ट वाले स्कूलों के हेडमास्टर मिड डे मील के संचालन का काम नहीं करेंगे बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य एस सिद्धार्थ ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को पत्र लिखकर ये निर्देश दिया है.ACS एस सिद्धार्थ ने बताया कि मिड डे मील का कार्य हेडमास्टर के बजाय अन्य शिक्षकों को सौंपने की योजना पर काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में यह जिम्मेदारी हेडमास्टर से हटाकर अन्य लोगों को दी जाएगी, ताकि हेडमास्टर स्कूल के अन्य कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें.
पायलट प्रोजेक्ट के तहत सभी जिले के एक-एक प्रखंड के स्कूलों में यह व्यवस्था 13 मई से 13 जून तक रहेगी. इसके बाद समीक्षा के अनुसार इस व्यवस्था को अन्य स्कूलों में लागू किया जाएगा. मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी शिक्षक विद्यालय प्रारंभ होने के एक घंटे बाद ही बच्चों की उपस्थिति का फोटोग्राफ लेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों की संख्या के अनुसार मध्याह्न भोजन बनाने के लिए सामग्री रसोइया को उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही वह मिड डे मील का निरीक्षण करेंगे.
