AAP के 13 पार्षदों ने बनाया नया दल, पार्टी बोली- BJP मेयर चुनाव के वक्त से ही कर रही खरीद-फरोख्त
आम आदमी पार्टी,दिल्ली
आम आदमी पार्टी के 13 पार्षदों ने इस्तीफा देकर ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ बनाई है. इस कदम से एमसीडी के राजनीतिक समीकरण प्रभावित होंगे. पार्षदों द्वारा नई पार्टी बनाने पर AAP का कहना है कि बीजेपी मेयर चुनाव के बाद से ही खरीद-फरोख्त में जुटी है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका तब लगा जब 13 पार्षदों ने पार्टी से अलग होकर एक अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. अब AAP का कहना है कि मेयर चुनाव के बाद से ही बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी के पार्षदों को खरीदने की कोशिशें तेज हो गई थीं. हर एक पार्षद को 5 करोड़ रुपये तक का ऑफर दिया गया ताकि वे बीजेपी में शामिल होकर बीजेपी के पक्ष में वोट दें.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी के पास एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी या वार्ड कमेटी बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं है. इसलिए पार्टी इस तरह के गैरकानूनी तरीके अपना रही है. पार्टी की प्रियंका कक्कर का कहना है कि मेयर चुनाव के दौरान ही भाजपा की इन घुसपैठ की कोशिशों को आम आदमी पार्टी ने किया था
AAP प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद अब भाजपा यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि जिस पार्टी के नेता जा रहे हैं, वे किसी दूसरी पार्टी के सदस्य हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि पूरे मामले में भाजपा की भूमिका शुरू से अंत तक स्पष्ट है. भविष्य में इस साजिश का सच आसानी से सामने आएगा