
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है.इस हमले के लिए जिम्मेवार जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के पाक स्थित ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला कर दिया है.इस हमले में 70 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गये हैं.50 से ज्यादा घायल हुए हैं. सेना जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के बड़े नेताओं को निशाना बनाना चाहती थी. इनके ठिकानों पर भारत ने हमला कर दिया है. पाकिस्तान में कोहराम मच गया है.
खबर के अनुसार नौ जगहों को निशाना बनाया गया है. ये हमला जमीनी और हवाई था. इन हमलों में तीनों सेनाओं – भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना – के सटीक निशाना लगाने वाले हथियार इस्तेमाल किए गए. सेना ने कामिकेज़ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया. कामिकेज़ ड्रोन, जिन्हें लोइटरिंग गोला बारूद भी कहा जाता है, ऐसे हथियार हैं जो सीधे अपने लक्ष्य से टकराकर उसे नष्ट कर देते हैं. इनमें एक वारहेड होता है, जो धमाका करता है.
सेना ने बताया कि उसने नौ जगहों को निशाना बनाया है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. सेना ने कहा कि भारत ने लक्ष्य चुनने और हमले करने के तरीके में काफी संयम बरता है. मतलब भारत ने सोच-समझकर सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया, ताकि किसी और को नुकसान न हो. यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.