बिहार कैडर के पांच आईपीएस अधिकारियों को आईजी रैंक में प्रोन्नति देने की अनुमति केंद्र सरकार ने दे दी है

. केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने यह मंजूरी दी है. 2004 बैच के विनय कुमार 2005 बैच के जितेंद्र राणा और मनु महाराज 2006 बैच के सिद्धार्थ मोहन जैन और 2007 बैच के दलजीत सिंह को यह पदोन्नति मिली है. वर्तमान में सभी अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.इनमें 2004 बैच के विनय कुमार, 2005 बैच के जितेंद्र राणा और मनु महाराज, 2006 बैच के सिद्धार्थ मोहन जैन और 2007 बैच के दलजीत सिंह का नाम शामिल हैं. बिहार सरकार ने इन सभी अफसरों को पहले से ही आईजी रैंक दे रखा है.
- गौरतलब है कि ये सभी IPS अधिकारी बिहार कैडर के तेज तर्रार अधिकारी हैं.सभी अभी केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर हैं.बिहार में तो इन्हें आईजी पद पर प्रोमोशन मिल गया था लेकिन केंद्र में डीआइजी रैंक पर ही थे.अब केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) की मंजूरी के बाद इन्हें केंद्र में भी आजी पद पर प्रोन्नति मिल गई है.अब केंद्र में इन्हें प्रोन्नति के बाद नये सिरे से posting भी मिलेगी.