ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, पीछे छूटा 20 दिन का नवजात,बरहट रेलवे गेट पर
कटिहार,दर्दनाक हादसा

पटना : कटिहार जिले के आजमनगर-कुमेदपुर रेलखंड पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। बरहट रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान आजमनगर थाना क्षेत्र के निमोल पंचायत के पंचकोणीय गांव की रुबेदी खातून और पति मो0 सजाउल निवासी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंपती सुबह टोटो से उतरकर बरहट रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे। उसी दौरान दोनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस और आजमनगर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक दंपती अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे,मृतक दंपति अपने पीछे 20 दिन के नवजात बच्चे को छोड़ गए
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और रेलवे से मांग की है कि इस गेट पर अंडरपास का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
