
आज बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी की दिल्ली में बैठक हो रही है.यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव के बीच 11 बजे से शुरू हो जायेगी. खड़गे के घर पर होनेवाली इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. अगर दिल्ली की बैठक में सबकुछ ठीकठाक रहा तो पटना में 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक होगी. मीटिंग में RJD, कांग्रेस, माले समेत सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे.
17 अप्रैल की बैठक के दौरान सीट बंटवारा, CM फेस समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के साथ प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी इस बैठक में शामिल होंगे.प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार अल्लावरू आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ बैठेंगे और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. इससे पहले 6 अप्रैल को दिल्ली AIIMS में भर्ती लालू यादव से अल्लावरू ने मुलाकात की थी, लेकिन अभी तक तेजस्वी से मुलाकात नहीं हुई.
CM फेस को लेकर राजद-कांग्रेस में तकरार है. कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव के बाद CM के चेहरे पर बात होगी. मार्च में दिल्ली में हुई पार्टी मीटिंग के बाद अल्लावरू ने कहा था- ‘इंडिया गठबंधन जब बैठेगी तब सीट, CM फेस सब पर चर्चा होगी.मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, नहीं होगा, इस पर सामूहिक निर्णय लिया जाएगा., कन्हैया की रैली में शामिल होने पटना पहुंचे कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने भी चुनाव में जीत के बाद सब तय करने की बात कही थी.
तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली में बैठक के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार आ रहे हैं. वह 19 और 20 अप्रैल को दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे. खड़गे 19 अप्रैल को बक्सर तो 20 अप्रैल को पटना में रैली करेंगे. 7 अप्रैल को राहुल गांधी बिहार आए थे अब 12 दिन बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार पहुंचेंगे.

