लालू यादव इलाज के लिए दिल्ली जायेंगे|सुबह अचानक शुगर लेबल कम हो गया हैँ| डेली रूटीन चेकअप में शुगर लेवल की जानकारी मिली है|शुगर चेक के बाद राबड़ी आवास में हलचल तेज हो गई हैँ और किसी भी वक्त बेहतर इलाज के लिए दिल्ली प्रस्थान करने वाले हैँ|
उनके चाहने वालों की धड़कने तेज हो गई हैँ | उनके फैंस उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैँ उधर राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार ने लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैँ |