पटना यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल मिंटू हॉस्टल और कैवेंडिश हॉस्टल के छात्र आपस में भिंड़ गए हैं. इसी बीच शनिवार देर रात पत्थरबाजी और बमबारी की घटना हुई है. मामले में पुलिस ने 13 छात्रों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद तनाव का माहौल है
![]()
बताया जा रहा है कि पटना यूनिवर्सिटी में लगभग तीन से चार बम फोड़े गए. इसके बाद इसकी सूचना पीरबहोर थाना पुलिस को दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दर्जन भर छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
दरअसल, गुरुवार को कुछ छात्र शीतला माता मंदिर भंडारा खाने कृष्ण घाट के रास्ते से गए थे. इसी बीच किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और दो हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट हुई. इसके बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन शनिवार रात 1 से 2:00 बजे बमबारी की घटना हुई.
