पटना के जानीपुर इलाके में देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर भाई-बहन को गोली मार दी.
पटना में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं.पटना के जानीपुर इलाके में देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर भाई-बहन को गोली मार दी. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को एम्स में भर्ती कराया.घायलों की पहचान हुलास चक निवासी अनीश कुमार उर्फ दिलीप कुमार(40) और एबी कुमारी(30) के तौर पर हुई है. एबी नालंदा मेडिकल कॉलेज में काम करती हैं. हाथ और सीने में गोली लगी है. जबकि भाई अनीश के पैर में गोली मारी गई है..
थाना प्रभारी बलवीर प्रसाद के मुताबिक परिजन फिलहाल कुछ बता नहीं रहे हैं. जांच के लिए FSL की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.इस वारदात ने ईलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया है.उनका कहना है कि अपराधी बेख़ौफ़ हो गये हैं.अब तो लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं.पुलिस सूत्रों के अनुसार आपसी रंजिश का मामला हो सकता है.लेकिन पीड़ित परिवार के लोग कुछ बता नहीं रहे हैं