
बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने एक कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया है. इस दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई
बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से तांडव मचाया है। लूटपाट में विफल बदमाशों ने एक कारोबारी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। फायरिंग की इस घटना में कारोबारी को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, घटना पटना के मनेर थाना क्षेत्र की है, जहां बदमाशों ने कारोबारी निशांत कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल कारोबारी को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से कई खोखा बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि रविवार की रात कारोबारी निशांत कुमार कलेक्शन का पैसा लेकर मनेर जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिसमें उन्हें गोली लग गई। निशांत ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। घायल कारोबारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कारोबारी को सगुना मोड़ पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इश वारदात को अंजाम दिया है। कारोबारी को एक गोली लगी है। पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।