पटना के मरीन ड्राइव पर 9 लड़ाकू विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर करतब दिखा रहे हैं
बिहार,लड़ाकू विमान

बिहार में आज 23 अप्रैल को पहली बार एयर शो हो रहा है. पटना के मरीन ड्राइव पर 9 लड़ाकू विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर करतब दिखा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी एयर शो देखने पहुंचे हैं. एयर शो के दौरान जेपी गंगा पथ को टेम्परेरी रेड जोन बना दिया गया है. यहां बुधवार शाम 4 बजे तक गाड़ियां की नो एंट्री रहेगी. इस पूरे इलाके को आज भी 3 घंटे के लिए नो फ्लाइंग जोन में रखा गया है.इससे पहले मंगलवार (22 अप्रैल) को एयर शो की रिहर्सल की गई. इस दौरान वायुसेना के जवानों ने 1500 फीट ती ऊंचाई पर करतब दिखाए.
एयर शो के पहले 15 मिनट में आकाशगंगा टीम के पैराट्रूपर्स विमान से छलांग लगाकर पैराशूट से तिरंगा बनाते हुए धरती पर उतरेंगे.इसके बाद 45 मिनट तक सूर्य किरण एरोबेटिक टीम आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। इसमें 9 हॉक फाइटर विमान शामिल रहेंगे.वायुसेना सूत्रों ने बताया, ‘एयर शो दो भागों में बंटा गया है. पहले भाग में 9 विमान एक साथ उड़ान भरेंगे. ये विमान 5 मीटर की दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ उड़ान भरेंगे.दूसरे भाग में सभी 9 विमान अलग-अलग दिशाओं से अपनी गति और अनुशासन का प्रमाण देते हुए अलग-अलग आकृतियां आसमान में बनाएंगे.
भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 5 तरीके से उड़ान भरेगी और आसमान में करतब दिखाएगी.इसमें फॉर्मेशन फ्लाइंग, रोलिंग, हर्ट शेप, फिगर जैसे आकर्षक दृश्य शामिल होंगे.इसके साथ ही पैराजंपर्स भारतीय तिरंगा और वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ स्काई डाइविंग करेंगे.एयरफोर्स की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम एक साथ 9 लड़ाकू विमान उड़ाती है, जिसे डायमंड 9 फॉर्मेशन कहा जाता है. हर विमान में एक ट्रेंड फाइटर पायलट होते हैं.एक टीम में पायलट के अलावा टेक्निकल स्टाफ, मेडिकल स्टाफ और कम्युनिकेशन स्टाफ होते हैं. टीम का नेतृत्व एक ग्रुप कैप्टन या विंग कमांडर करते हैं. सूर्य किरण एरोबेटिक टीम करतब की शुरुआत डायमंड फॉर्मेशन से करेगी. इसमें 9 लड़ाकू विमान एक साथ हीरे के आकार का फार्मेशन बनाएंगे. इसके साथ ही टीम लूप एंड बैरल रोल करतब दिखाएगी.इसमें विमान गोलाकार या फिर बेलनाकार आकार में आकाश में घूमता दिखेगा.
एयर शो के दौरान बॉम बर्स्ट बेहद ही रोमांच पैदा कर देने वाला करतब होता है. इसमें सभी विमान एक बिंदू से तेज रफ्तार में अलग-अलग दिशाओं में उड़ते हैं, जिससे लगता है जैसे कोई बम फटा हो.शो के दौरान दो विमान आकाश में दिल के आकार बनाते हैं और एक तीसरा विमान उसे तीर के रूप में चीरता हुआ आगे निकल जाता है. यह करतब अक्सर रोमांटिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किया जाता है
