पूर्व राजस्व मंत्री रामसूरत राय का बाबू अर्जुन राय मेला बना बिहार के मंत्रियो का संगम
गरहा मेला, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर के गरहा स्थित बाबू अर्जुन राय मेला जिसके आयोजक बिहार सरकार के भाजपा कोटे से रहे राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत हैँ जो अपने पिता अर्जुन राय जो कभी राजद के जिला अध्यक्ष अहियापुर बाजार समिति के उपाध्यक्ष एवं बोचहाँ प्रखंड प्रमुख रहे हैँ उनके सबसे छोटे पुत्र हैँ बचपन से ही ये अपने पिता के दुलारे थे जिनके नाम पर रामसूरत राय ने अपनी खरीदी जमीन जो लगभग तीस बीघा से ऊपर हैँ उसमें मेला का भव्य आयोजन किया हैँ जिसमें मेला के आकर्षण के लिए जहाँ बिहार सरकार के मंत्रियो की फौज को ही उतार दिया हैँ वहीं मेला देखने आने वाले दर्शकों के लिए सभी प्रकार के आयोजन रखा गया हैँ चाहे झूला हो या क्रिकेट या जलपरी तरह के खेल और अन्य चीजों का भी ख्याल रखा जा रहा हैँ|इस मेला मे बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री बिजय कुमार सिन्हा, पर्यटन मंत्री एवं अन्य मंत्रियो का अगमन मेला मे हो चूका हैँ