
पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या से बिहार में सनसनी मच गई है. बिहार के रहनेवाले IPS अधिकारी. रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में बेंगलुरु स्थित अपने आवास में वे मृत पाए गए. शव पर चोटों के निशान होने के कारण यह संदेह है उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि 68 साल के प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. प्रकाश का शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास में खून से लथपथ मिला. पुलिस ने घटना के संबंध में प्रकाश की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है.

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के बाद की तस्वीर में वह खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं, गले-पेट पर चाकू के निशान और कपड़े फटे हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी में पुलिस को पूर्व डीजीपी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी पर शक होने की बात सामने आई है.एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस विकास कुमार विकास के अनुसार, शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली और गश्ती वाहन मौके पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि प्रकाश के बेटे ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
पूर्व डीजीपी के साथ मारपीट हुई है. हथियार का इस्तेमाल किया गया है. ‘फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.’’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेवानिवृत्त डीजीपी ने पहले भी अपने कुछ करीबी सहयोगियों से अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी. पुलिस को घटना में परिवार के किसी सदस्य के शामिल होने का संदेह है. पता चला है कि परिवार में संपत्ति से जुड़े कुछ विवाद थे.
