पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद के युवराज तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीजेपी के दो नेताओं के नाम लेकर कहा है कि आपके ये दो नेता गुंडे हैं।

इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करें। तेजस्वी यादव ने कहा कि इन दोनों नेताओं के ख़िलाफ़ बिना जाति देखे कार्रवाई की जानी चाहिए। तेजस्वी यादव ने उन दो बीजेपी नेताओं के नाम भी बताए जिन पर वे कार्रवाई चाहते हैं।
तेजस्वी यादव ने एक का नाम BJP नेता आलोक कुमार चौहान बताया और दूसरे का नाम BJP नेता बबलू सिंह। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि गुंडों, अपराधियों और बलात्कारियों की पार्टी BJP का नेता आलोक कुमार चौहान शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए 150 लोगों को लेकर थाने पर चढ़ गया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। थानाध्यक्ष को पीटा, घसीटा और वर्दी फाड़ दी। कुछ दिन पहले अपराधी BJP नेता ने SHO को धमकी भी दी थी।
प्रतिदिन पुलिस पर हमले हो रहे है, CM अचेत है। प्रदेश के दो डरपोक, बड़बोले, निकम्मे और नकारे उपमुख्यमंत्रियों ने भाजपाई अपराधियों को खुली छूट दे रखी है। दोनों उपमुख्यमंत्री अपराधियों की जाति, चेहरा और बैंक बैलेंस देख कोई व्यक्तव्य देते है अन्यथा कहीं बिल में घुस जाएंगे और पुलिस पिटती रहेगी।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, क्या आप आगामी 4 मई के बिहार दौरे पर पुलिस टीम पर हमला करने वाले BJP नेता आलोक चौहान, आरा में नरसंहार करने वाले BJP नेता बबलू सिंह, शराब तस्कर बीजेपी नेताओं, बालू माफिया बीजेपी नेताओं और रंगदार बीजेपी नेताओं को सम्मानित कर जंगलराज के राग का आनंद लेंगे या बीजेपी के उपमुख्यमंत्रियों से अपराधियों की जाति वाला पाठ सुनेंगे?
