
मुजफ्फरपुर गायघाट प्रखंड में राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी ने दो पंचायत में दलितों को पंचायत अध्यक्ष बनाकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कदम बढ़ा दिया हैँ जहाँ प्रखंड के सकरवाड़ा पंचायत अध्यक्ष पद पर प्रमोद राम को एवं पूनम देवी को पंचायत अध्यक्ष के पद पर देकर दलित कार्ड खेल दिया हैँ
राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार का कहना हैँ कि जानबूझकर दलितों और पिछड़ो को आजादी के बाद भी गुलाम बनाकर रखा गया कुछ काम लालू यादव ने किया जो दलितों और पिछड़ो को एकजुट किया वहीं उसे सबके साथ बैठने का हिम्मत और अधिकार दिया पर जितना काम इन नेताओं को पिछड़े दलितों के लिए करना चाहिए अब तक नहीं किया |किसी भी वर्ग को समाज के अन्य ऊंच वर्गों के सामान आ जाना चाहिए नहीं हुआ जबकि इसके लिए पांच साल समय कम नहीं होता
इसके पीछे हमारा मानना हैँ कि इन पिछड़े दलित नेताओं की सोच निम्न हैँ या गुलामी मानसिकता से ग्रसित हैँ जिसके कारण देश में गरीबी और बेरोजगारी दलितों और पिछड़ो में ज्यादा बढ़ रही हैँ
इस काम को अब राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी करेगी और देश के बहुसंख्यक आबादी आर्थिक आजादी पाएगा जब कोई गरीब और बेरोजगारी पर राजनीति भी नहीं कर पाएगा
जनता का आशीर्वाद इस पार्टी को भरपूर मिलना चाहिए तभी यह काम पूरा हो पाएगा
