मुजफ्फरपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार बखरी का uph ऑटो एजेंसी
Electric vehicle, Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर: बखरी जो दरभंगा रोड में अवस्थित हैँ इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार है जहाँ नया ई रिक्शा JSA, Indo wagen, Duke, सारथी, झटपट, Gatti, ByBy, सहित कई कंपनियों का ई रिक्शा खरीदने का मौका खुदरा एवं थोक भाव में मिलता है | वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटी भी मिलता हैँ अभी स्कूटी पर 30000/का भारी डिस्काउंट चल रहा हैँ |
एजेंसी के मार्केटिंग मैनेजर मिस सलोनी सिंह ने बताई कि जो बेरोजगार हैँ और रोजगार की तलाश में उसके लिए दो विकल्प हैँ इसे रोजगार के रूप में अपनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैँ या दो गाड़ी से अपना डीलरशीप लेकर काम आरम्भ कर सकते हैँ हमारे यहाँ से सभी प्रकार के सपोर्ट मिलेंगे |मिस सलोनी ने बताई कि एजेंसी के डायरेक्टर बेरोजगारों के लिए भगवान से कम नहीं हैँ वो हर तरह से मदद करते हैँ ताकि काम करके आगे बढ़ सके |फाइनेंस में नामदेव फाइनेंस, akasa फाइनेंस, पैसा लो फाइनेंस, evee फाइनेंस, वेदिका, बाइक बाजार, muffin फाइनेंस, कैपिटल फाइनेंस, बजाज फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध हैँ |
यहाँ से लीथिएम बैटरी और लीड बैटरी दोनों खरीद सकते हैँ |कैशलेस इन्सुरेंस की सुविधा हैँ |सुजुकी बाइक स्कूटी, स्पेयर पार्ट्स पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक गाड़ी का बहुत ही किफायती दर पर मिलता हैँ |वहीं कुशल मिस्त्री द्धारा सर्विस दी जाती हैँ