
सलोनी नीरज और कोमल ने मिलकर केक मंगाया
राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार एवं धर्मशीला देवी आज के ही दिन एक दूजे के हुए थे | उनके चाहने वालों मे सलोनी कोमल और नीरज ने मिलकर सुबह सुबह केक लेकर बधाई देने उनके घर मुजफ्फरपुर स्थिति बखरी टरमा पहुँच गए और केक काटने की जिद्द पर अड़ गए जिसके आगे दोनों पति पत्नी को झुकना पड़ा फिर दोनों तैयार हुए हालांकि उस समय केक काटने का नही था फिर दोनों तैयार हुए और करीब सुबह 9.45 मे केक काटकर शादी का सिल्वर जुबली का शुभारम्भ हुआ साथ मे उनके एक भतीजी का भी आज ही बर्थडे हैँ उसका भी साथ मे केक काटकर इस दिन को यादगार बनाया गया इस कार्यक्रम मे फैमिली के ही लोग थे
बताया गया कि शाम मे किसी होटल मे धूमधाम से 25 वां शादी साल गिरह को रजत जयंती के तरह मनाया जाएगा


