मुजफ्फरपुर :दहेज में बुलेट नहीं देने के कारण नव विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर किचन में छोड़कर फरार
क्राइम, मुजफ्फरपुर

पारु थाना क्षेत्र के फंदा गाँव में ससुराल वालों ने दहेज में बुलेट नहीं देने के कारण नव विवाहिता की हत्या कर किचन में छोड़कर फरार हो गया | नव विवाहिता के पिता थाना क्षेत्र के मोहजमा निवासी शंकर ठाकुर की 22वर्षीय प्रियंका कुमारी की शादी मात्र दो साल पूर्व हुई थी | शंकर ठाकुर ने शुक्रवार को नवविवाहिता के सास ससुर एवं ननद पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया हैँ | शंकर ठाकुर ने अपने बयान में बताया कि नवविवाहिता प्रियंका की शादी 24अप्रैल 2023 को पारु थाना के फंदा निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र टिंकू कुमार से की थी उनकी पुत्री एक बच्चे की माँ थी शादी अपने पुत्री का बहुत धूमधाम से की थी शादी के बाद टिंकू कुमार सास शिवपति देवी ससुर शंकर ठाकुर ननद अंशु कुमारी दहेज में बुलेट बाइक सोने की चेन की मांग करने लगे और तंग करने लगे इसकी जानकारी मुझे
मोबाइल से देती थी बीते शुक्रवार को रस्सी से गला दबाकर मार दिया और शव को किचेन में ढँक कर सभी फरार हो गया |जानकारी मिलने पर पहुंचा तो देखा कि दरबाजा बंद कर सभी फरार हैँ फिर पीछे के दरवाजे से अंदर गया तो देखा कि हत्या कर शव को किचन में ढँक कर रख कर सभी ससुराल वाले फरार हैँ फिर इसकी सुचना पुलिस को दिया |पुलिस मौके पर पहुँच कर छान बीन में जुट गई हैँ शव को पोस्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया गया हैँ |पुलिस आरोपित को गिरफ्तारी के लिए छोपमारी कर रही है |