बहुत पुराने चेक बाउंस मामले में काँटी साइन निवासी उज्जवल कुमार पांडे का बेल टूट गया है लगातार कोर्ट से अनुपस्थित रहने के कारण माननीय न्यायालय ने बेल को खत्म कर दिया हैँ
बताते चले कि आज 17/04/2025 को केस की गवाही था जिसमें राजदेव राय गवाही के लिए आए इसी बीच माननीय जज ने अभियुक्त उज्जवल पांडे को खोजा पर वह अनुपस्थित रहा इसे कोर्ट की अवहेलना मानते हुए कोर्ट ने बेल को खत्म करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी करने का निर्देश दिया हैँ
मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के टरमा निवासी सुरेश कुमार के बस संख्या BR06A-5951से जुडा हैँ |जिसका नालंसी वाद संख्या-1090/2009 हैँ
सुरेश कुमार ने अपना बस काँटी साइन निवासी उज्जवल कुमार पांडे पिता राजकुमार पांडे से 03/05/2005 को बेचा था जिसमें कुछ रुपए नगद एवं बाकी का चेक से पेमेंट देने की बात थी जिसमें उज्जवल पांडे ने चेक दिया था पर चेक का भुगतान बैंक में लगाने पर insufficient of fund के कारण चेक बाउंस हो गया जिसकी जानकारी उज्जवल पांडे को दी गई थी उसमें करीब 2800/हजार रुपया जमा किया और बाकी पैसा देने का समय लिया बाबजूद उन्होंने सुरेश कुमार का पैसा नहीं दिया तब बाध्य होकर सुरेश कुमार ने उज्जवल कुमार पांडे के विरुद्ध माननीय न्यायालय में केस दायर किया था जिसका करीब पंद्रह साल से ऊपर हो गया हैँ

