क्राइमबिहार

मांगी जा रही थी लाल सलाम के नाम पर रंगदारी, दहशत में है व्यवसायी

नक्सली,लाल सलाम

मोतिहारी में एक बार फिर नक्सलियों के धमक की खबर से व्यवसायियों में हड़कंप मचा है। तीन तीन व्यवसायी से लाल सलाम के नाम पर रंगदारी मांगे जाने से सीमावर्ती क्षेत्र के व्यवसायी सहमे हुए हैं।

Bihar Extortion being demanded in name of Lal Salaam in Motihari businessmen are in panic Naxalite movement
                              रंगदारी मांगने वाला शिक्षक

विस्तार

बिहार में मोतिहारी के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र स्थित घोड़ासहन शहर के तीन बड़े व्यवसायियों से अपराधियों ने पांच-पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगकर शहर में एक बार फिर से दहशत फैला दिया है। लाल सलाम कर रंगदारी की मांग सभी दुकानदारों से की गई है। अपराधियों ने मिशन 2.0 के तहत पैसों की मांग की है। साथ ही पैसा नहीं देने पर उनके व्यवसाय को धराशाई कर देने और पुलिस प्रसाशन से दूर रहने की धमकी भी दी है।

पुलिस अलर्ट मोड में आई है और देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी करती रही। घोड़ासहन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनुज कुमार पांडेय ने बताया, शहर के बाजार निवासी रेडीमेड के थोक व्यवसायी पन्नालाल शाह, कपड़ा दुकानदार रामबाबू शाह तथा मेन रोड स्थित हिंद किराना स्टोर के संचालक इंतखाब से मैसेज और कॉल कर अपराधियों ने पांच-पांच लाख की फिरौती मांगी है।

दुकानदारों द्वारा दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में फोन नंबर के आधार पर एक सरकारी शिक्षक साहब आलम और उसके भाई को हिरासत में लिया गया था। कड़ी पूछताछ करने और टेक्नीकल सेल की पुलिस के द्वारा पूछताछ के आधार पर व्यक्ति को जेल भेजा जा रहा है। कुछ मोबाइल फ़ोन को भी बरामद किया गया है। सभी की जांच चल रही है। विभिन्न बिन्दुओं पर मामले की जांच चल रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!