दुनियादेश

कुछ साल में जमा हो जाएंगे 3 करोड़,हर महीने मिलेंगे 20 हजार गजब है ये योजना

Delhi, SIP

यह योजना म्‍यूचुअल फंड के तहत सिस्‍टमैटिक विड्रॉल प्‍लान (SWP) है. यह एक ऐसा प्‍लान है, जिसके तहत आप एकमुश्‍त पैसा जमा करके हर महीने रेगुलर इनकम जीवनभर तक ले सकते हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपके पैसे भी कम नहीं होंगे.

महंगाई बढ़ने के साथ ही लोगों की जरूरतें भी बढ़ गई हैं. ऐसे में अब 1 लाख रुपये तक की सैलरी से आप शायद वह सभी चीजें हासिल नहीं कर पाएं, जिसके बारे में आपने सोचा है. लेकिन आप चाहें तो सही जगह पर अपने इनकम को निवेश करके फ्यूचर गोल को हासिल कर सकते हैं. यहां हम आपको ऐसी योजना बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप करोड़ों रुपये (Crorepati Scheme) जमा कर पाएंगे. साथ ही हर महीने इनकम (Monthly Income) के तौर पर पैसे भी निकाल सकते हैं.

यह योजना म्‍यूचुअल फंड के तहत सिस्‍टमैटिक विड्रॉल प्‍लान (SWP) है. यह एक ऐसा प्‍लान है, जिसके तहत आप एकमुश्‍त पैसा जमा करके हर महीने रेगुलर इनकम जीवनभर तक ले सकते हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपके पैसे भी कम नहीं होंगे, बल्कि उसपर रिटर्न मिलने से वह बढ़ता ही जाएगा Systematic Withdrawal Plan (SWP), SIP से भी ज्यादा पावरफुल माना जाता है.

कुछ ऐसा है SWP का पावर
सोच‍िए अगर आपका कॉर्पस सिर्फ 50 लाख रुपये का है और आप हर महीने अगले 25 साल तक 20,000 रुपये भी निकलते हैं तो भी आपके पास करीब 3 करोड़ रुपये का मोटा कॉर्पस बचेगा. ऐसा आप एसआईपी में शायद नहीं कर पाएं. इसलिए SIP से ज्यादा SWP पावरफुल माना जाता है.

कैसे मिलेंगे 3 करोड़ रुपये और मंथली इनकम?
दरअसल, SWP में आप जितनी रकम निकलते हैं उसके बाद जो अमाउंट बचता है उस पर भी रिटर्न जुड़ता चला जाता है.पर लॉन्‍ग टर्म में म्यूचुअल फंड सालाना 12%  से 15% का रिटर्न देते हैं लेकिन हमने यहां पर 10% के रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया है.

मान लीजिए की आपने निवेश करके SIP या शेयर मार्केट से 50 लाख रुपये का कॉर्पस तैयार कर लिया और अब आप और ज्‍यादा निवेश नहीं करना चाहते है. सिर्फ हर महीने घर करना चाहते हैं. साथ ही यह भी चाहते हैं कि आपका पैसा खर्च नहीं हो. ऐसे में SWP आपके लिए बेस्‍ट होगा. हमने SWP Calculator की मदद से यह जानने की कोशिश की है कि आपको कितने रुपये निवेश की आवश्‍यकता होगी और आपको कितने रुपये मिलेंगे?

अगर आपका कॉर्पस 50 लाख रुपये का है और आप हर महीने अगले 25 साल तक 20,000 रुपये निकालते हैं तो आपक कुल 60,00,000 लाख रुपये निकालेंगे. फिर भी आपके एकमुश्‍त निवेश की रकम 2,97,94,567 रुपये यानी करीब 3करोड़ रुपये होगी क्योंकि हर महीने 20,000 रुपये निकालने के बाद जो राशि आपके पोर्टफोलियो में बचेगी उसपर भी आपको इंटरेस्ट मिलेगा जिससे आपके पोर्टफोलियो की वैल्यू बढ़ती रहेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!