
चिराग पासवान ने सोंची समझी रणनीति के तहत बिहार की राजनीति में लौटने की इच्छा जाहिर की है.उनकी पार्टी के नेता वेदप्रकाश पाण्डेय ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाकर चुनाव लडेगी.महिला और युवा समीकरण के साथ पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरेगी. लोजपा (रामविलास) के कार्यालय में आयोजित युवा लोजपा (रा) की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में वेदप्रकाश ने ये ऐलान कर एनडीए के अंदर बवंडर पैदा कर दिया है.
वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हम 2030 का इंतजार नहीं करेंगे. बिहार की जनता और युवा शक्ति 2025 में ही चिराग पासवान को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है.उन्होंने कहा कि युवा लोजपा प्रदेश भर के युवाओं को संगठन से जोड़ने, केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहितकारी योजनाओं की जानकारी गली-गांव तक पहुंचाने और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन को सशक्त करने के लिए कृतसंकल्प है.
कार्यकारिणी समिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में विधान सभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी पास किया गया.वेदप्रकाश ने कहा कि युवा लोजपा (रा) को कम से कम 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए.चिराग पासवान के बिहार की राजनीति में आने की इच्छा के बाद उनकी पार्टी द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री का दावेदार बताये जाने को लेकर एनडीए के अंदर भूचाल आ गया है.राजनीतिक पंडितों के अनुसार सीटों के बटवारे को लेकर चिराग पासवान का ये प्रेशर politics भी हो सकता है.
