
बिहार विधान सभा का चुनाव कुछ महीने बाकी रह गए है नेताओं का काफिला बिहार के सड़कों गलियों में दौड़ लगाने लगा है वहीं सीटों को लेकर राजद कांग्रेस में तन गई है | बयान बाजी दोनों दलों के बीच तीखी होती जा रही है इस राजद के प्रवक्ता ने आइना दिखाते हुए कांग्रेस को बोला कि बिहार में राजद मजबूत है इस बात को सहयोगी पार्टी को समझना चाहिए इस बयान का जबाब देते हुए सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के मिडिया प्रभारी ने कहा है कि कांग्रेस बिहार में 243 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है चर्चा यह भी है कि तेजस्वी के माई बहन योजना से भी कांग्रेस नेता राहुल गाँधी खफा है और उन्होंने कहा कि गठबंधन में बिना चर्चा किए कैसे माई बहन योजना लाई गई है यह तो ठीक बात नहीं गठबंधन धर्म के खिलाफ है |बयानों का दौर जारी है देखना है कांग्रेस का निर्णय क्या होता है वहीं पप्पू यादव को गुजरात कांग्रेस अधिवेशन में बुलाया गया इसके कई मायने निकाले जा रहे है |जब से कांग्रेस ने पप्पू यादव को बुलाया है पप्पू यादव के तेवड़ राजद के खिलाफ और तीखा हो गया है और पप्पू यादव ने तेजस्वी और लालू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है |कांग्रेस के तरफ से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार भी प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को घोषित कर दिया है |