बिहारराजनीति

कांग्रेस दलित, अल्पसंख्यक, और अपर कास्ट के अपने पुराने परंपरागत वोट बैंक को साधने की कोशिश में जुट गई है

 बिहार,कांग्रेस

बिहार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक राजेश राम एक इंटरव्यू के दौरान भावुक होते और रोते देखे गए

रोने लगे कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, किए कई बड़े खुलासे

बिहार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक राजेश राम एक इंटरव्यू के दौरान भावुक होते और रोते देखे गए। हम आपको वह सबकछ बताएंगे जो विधायक राजेश कुमार ने कहा, और यह भी कि किस बात पर वे रोने लगे, लेकिन पहले यह बताते हैं कि राजेश राम ने कांग्रेस की आगे की रणनीति को लेकर क्या खुलासा किया। राजेश राम ने कहा कि हमारी पार्टी से गलतियां हुई होंगी, तभी जनता दूर गई और जिस बिहार में हमारी सरकार हुआ करती थी, वहां हम कमज़ोर हो गए। राजेश कुमार ने यह भी बताया कि इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने क्या रणनीति बनाई है और टिकट बांटने में किन बातों का ध्यान रखा जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस दलित, अल्पसंख्यक, और अपर कास्ट के अपने पुराने परंपरागत वोट बैंक को साधने की कोशिश में जुट गई है। उन्होंने कहा कि टिकट बांटने में भी इन चीज़ों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने माना कि बिहार में कांग्रेस कमज़ोर हुई है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह रही होगी कि बिहार के लोगों या हमारे कार्यकर्ताओं से हम कनेक्ट नहीं कर पाए होंगे, इसलिए ऐसा हुआ होगा। बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह के आजकल पार्टी के कार्यक्रमों में न दिखने पर भी राजेश कुमार ने खुलकर बात की और कहा कि वे जितने दिन भी रहे, उन्होंने अच्छी कोशिश की, जब वे अध्यक्ष थे तो मुझे कई जगहों का प्रभार दिया था। अखिलेश सिंह के अनुभव का लाभ हम लेते रहेंगे। राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्ट २३ प्रतिशत पर काम कर रही है। कांग्रेस ओबीसी और ईबीसी को सामाजिक न्याय के साथ जोड़ने की कोशिश करेगी। राजेश राम ने यह भी बताया कि चार मई को जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की मीटिंग होगी, उसमें महागठबंधन की सभी छह पार्टियों के जिलाध्यक्षों और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग होगी। इसमें सभी पार्टियों के जिलाध्यक्षों और जिलों के कार्यकर्ताओं से पूछा जाएगा कि महागठबंधन को मज़बूत करने के लिए क्या कुछ किया जाना चाहिए। अब आते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि राजेश राम रोने लगे। दरअसल जब बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पहलगाम नरसंहार पर बात कर रहे थे, तो वे उस जघन्य नरसंहार का जिक्र करते हुए रोने लगे और कहा कि हम केंद्र सरकार के साथ हैं। कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है और लोग पीएम नरेंद्र मोदी से उम्मीद लगाए हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!