
राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने कहा कि देश देश और दुनिया में जानबूझकर गरीब और बेरोजगार पैदा किया जाता है क्योंकि एक या एक ऐसा हथियार है जिससे वोट बैंक के रूप में सभी इस्तेमाल करते हैं और राज करते हैं और ऐसे लोग के कारण सत्ता में बैठे लोग मनमर्जी करते हैं मनमानी करते हैं
जब तक लोग सामर्थवान और आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होंगे तब तक सत्ता में बैठे हुए लोगों को देश की समस्याओं गरीबी बेरोजगारी अपराध शिक्षा सड़क बिजली से इनका कोई सरोकार नहीं है
हमारी पार्टी गरीबी और बेरोजगारी खत्म कर देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के पक्षधर हैँ जबतक लोग मजबूत नहीं होंगे तबतक देश मजबूत नहीं होगा |