
जीवन की नई शुरुआत से पहले ही एक प्रेम कहानी का अंत हो गया। पटना के गांधी सेतु पर मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में सगाई के दो दिन बाद ही एक युवक और उसकी मंगेतर की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाइक से हाजीपुर से पटना की ओर जा रहे थे।
घटना महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 18 के पास हुई, जहां एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान : पुलिस ने मृतकों की पहचान बाइक सवार युवक की पॉकेट में मिले पहचान पत्र से की। युवक का नाम आदर्श कुमार श्रीवास्तव (निवासी – बहुआरा, थाना – संपतचक, जिला – पटना) और युवती का नाम आरती कुमारी (पिता – अनिल कुमार, निवासी – मिर्चीवारा, जिला – सीतामढ़ी) था। दोनों पटना की एक निजी कंपनी में पिछले एक वर्ष से साथ काम कर रहे थे और दो दिन पहले ही दोनों की सगाई हुई थी।
घटना की सूचना और कार्रवाई : स्थानीय राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत गंगा ब्रिज थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचित किया, जो अस्पताल पहुंचते ही बेसुध हो गए।
गंगा ब्रिज थाना प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया, “हमें स्थानीय नागरिकों से सूचना मिली कि सेतु के पाया नंबर 18 के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है। पहुंचने पर पाया कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।”
हादसे के बाद सेतु पर लगा लंबा जाम : घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु की पश्चिमी लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई घंटों तक यातायात बाधित रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एक नई जिंदगी शुरू होने से पहले ही टूट गया सपना : यह हादसा केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि दो परिवारों की खुशियों पर कहर बनकर टूटा। आदर्श और आरती एक नई जिंदगी की शुरुआत की तैयारी में थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था।
