दुनियाराजनीति

डोनाल्ड ट्रंप का पुतिन को अल्टीमेटम- अगर यूक्रेन संग समझौता नहीं हुआ तो लगेगा भारी टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर व्लादिमीर पुतिन की शांति वार्ता में प्रगति से नाखुश हैं.उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर रूस इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो अमेरिका रूसी तेल निर्यात पर 25 से 30 प्रतिशत तक का अतिरिक्त टैरिफ लगा सकता है

FILE PHOTO: Russian Prime Minister Vladimir Putin (R)

यूक्रेन और रूस  के बीच तीन साल से अधिक समय से युद्ध जारी है. युद्ध की वजह से लाखों लोग विस्थापित हुए और हजारों लोगों की जान चली गई. युद्ध के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध रोकवाने के लिए पेशकश की है. ट्रंप ने कहा है.है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौता करना चाहिए. वह रूस पर सेकेंडरी टैरिफ नहीं लगाना चाहते हैं. इस टैरिफ से रूस युद्ध रोककर बच सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को लेकर कहा क्या ? 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता करें, ताकि हम रूसी और यूक्रेनी सैनिकों को मरते हुए ना देखें. मैं चाहता हूं कि युद्ध रोका जाए. मुझे लगता है कि वे समझौते की शर्तों का पालन करेंगे ट्रंप ने रूस पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. ट्रंप बोले- अगर मध्यस्थता की रुकावत में रूस दोषी पाया गया तो मॉस्को के तेल पर 25 से 30 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा देंगे.

वोलोडिमिर जेलेंस्की को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप बोले, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की दुर्लभ पृथ्वी खनिजों के सौदे पर फिर से बातचीत करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, मीडिया के माध्यम से मैंने सुना है वह यह सौदा तभी करना चाहते हैं जब यूक्रेन को नाटो में शामिल किया जाएगा ट्रंप ने बताया कि यूक्रेन को नाटो में शामिल करने की बात इस सौदे में कभी नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘पुतिन को पहले ही बता दिया गया था कि यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होगा. युद्ध भी इसी कारण शुरू हुआ था.

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वह यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध खत्म करने में सक्षम हैं. हालांकि, उनके बयान से यह साफ नहीं हुआ कि वह युद्ध को कैसे खत्म करेंगे. किस रणनीति के तहत युद्ध को समाप्त करेंगे. ट्रंप ने नाटो विवाद को युद्ध का मुख्य कारण बताया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!