- मोतिहारी के बैरिया में मिडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने बोला कि देश की व्यवस्था में वो ताकत जिसके बदौलत देश की गरीबी और बेरोजगारी एक साल में खत्म किया जा सकता है |आजतक जिसने भी देश का नेतृत्व किया है चाहे किसी पार्टी का नेता हो उसने जनता का वोट लिया और जनता के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ उसे ठगा है अगर किया होता तो देश की गरीबी और बेरोजगारी इतनी भयावह नहीं होती |देश के आम जनता को सिर्फ राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी से जुड़ना चाहिए और नया भारत बनाने में सहयोग करना चाहिए ऐसा भारत जो सोने की चिड़िया जैसा सचमुच में दिखे | इसे मज़ाक समझने की भूल मत करना ये बिलकुल वैज्ञानिक और प्रमाणित है हम हर परीक्षा देने को तैयार है बस हम आपके चेहरे पर मुस्कान चाहते है जो सिर्फ राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी दे सकती है |
सरकार लिए कोई काम बड़ा नहीं और सरकार से बड़ा कोई नहीं चाहे अडानी हो अडवाणी ♥

