दुनियादेशधर्म

चप्पल से मारूंगा’, पहलगाम हमले के बीच सीमा हैदर के पूर्व पति ने धमकाया

Sachin-sima haidar

 सीमा हैदर के पूर्व पति ने उसे धमकी दी है. पूर्व पति का कहना है कि सीमा पाकिस्तान आएगी तो मैं उसे चप्पल से मारूंगा

Seema Haider Ex husband threats to beaten with slippers

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष है. लोगों का रोष सड़कों पर दिख भी रहा है. भारत ने पााकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाएं हैं. भारत सरकार सिंधु जल समझौते को खत्म कर दिया है. साथ ही पाकिस्तानियों के वीजा भी कैंसिल कर दिया है. भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को अल्टीमेटम दिया है कि 48 घंटे के अंदर-अंदर देश छोड़ दें

सरकार के इस फैसले के बाद हर कोई सीमा हैदर के बारे में सोच रहा है. अब सीमा हैदर का क्या होगा. क्या सीमा हैदर को भी देश छोड़कर भागना पड़ेगा. इस बीच, पाकिस्तान में रह रहे सीमा के एक्स पति गुलाम हैदर का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सीमा को उसका पूर्व पति खुली धमकी दे रहा है

वीडियो में क्या बोला पूर्व पति

दरअसल, सोशल मीडिया पर पूर्व पति का वीडियो वायरल हो रहा है. खुद गुलाम हैदर ने इस वायरल

वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. वीडियो में गुलाम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. मैं पिछले दो साल से अपने बच्चों के लिए तरस गया हूं. मैं उन्हें देखना चाहता हूं. मैं उनके साथ खेलना चाहता हूं. मैं उनके साथ रहना चाहता हूं. भारत सरकार मेरे बच्चों को भी वापस पाकिस्तान भेजें. अगर वे सीमा को पाकिस्तान नहीं भेज सकते हैं तो वे उसे वहीं सजा दें

गुलाम ने आगे कहा कि सीमा के मुंह बोले भाई एपी सिंह को शर्म आनी चाहिए. उसके अंदर की पूरी इंसानियत खत्म हो गई है. हैदर ने कहा कि सचिन का मेरे बच्चों से खून का रिश्ता भी नहीं है. बावजूद इसके वह उनके साथ रह रहा है और मैं अपने बच्चों से दूर हूं.

सीमा हैदर को दी धमकी

वायरल वीडियो में गुलाम ने सीमा को चप्पल से मारने की धमकी दी है. वीडियो में गुलाम चप्पल उतारते हुए दिखाई दे रहा है. उसका कहना है कि मैं इसी से सीमा हैदर और एपी सिंह को पीटूंगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!