क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है

छत्तीसगढ़,बिलासपुर

 

 

Student suicide bilaspur

 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. दुर्ग जिले के कुम्हारी इलाके में रहने वाला एक 12वीं कक्षा का छात्र, जो जजंगिरी स्थित मानसरोवर स्कूल में पढ़ाई करता था, कबड्डी खेलने के बहाने घर से निकला और इसके बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या की बात कह दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्र ने लिखा – “पापा, आप मुझे बिलासपुर के जंगल में ढूंढ लेना.”

वीडियो के सामने आते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई. छात्र के पिता ने 15 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने वीडियो में दी गई लोकेशन के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिला है.

इस तरह की घटनाएं बढ़ती चिंता का विषय बन गई हैं, खासकर तब जब छात्र अपनी पीड़ा को वीडियो के रूप में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. समाज और प्रशासन दोनों को इस दिशा में गंभीर प्रयास करने की जरूरत है ताकि छात्रों को समय रहते सहारा मिल सके और ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!