हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बयान देकर हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और जीत दर्ज करेगा। यह बयान उन्होंने गुरुग्राम में आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर ‘ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज’ कार्यक्रम में दिया।
सैनी के इस बयान पर जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य (MLC) नीरज कुमार ने कहा, “बिहार की धरती से बस एक ही संदेश निकलता है — नीतीश हैं, तो सब मुमकिन है। खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। सम्राट चौधरी भी कई मौकों पर ये बात दोहरा चुके हैं। एनडीए के सभी पांचों घटक दलों ने इस पर सहमति जता दी है। 2025 से 2030 तक फिर एक बार नीतीश कुमार ही बिहार की बागडोर संभालेंगे।”
इस तरह से जहां हरियाणा से आए बयान ने सियासी हलकों में सरगर्मी बढ़ाई, वहीं जेडीयू ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनके लिए नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है और अगला चुनाव नीतीश कुमार के नाम पर ही लड़ा जाएगा