बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी ने बीजेपी जद यू सरकार पर बहुत बड़ा हमला किया हैँ | कांग्रेस ननेता ने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर बिहार को अपराध का विश्वविद्यालय बना दिया हैँ वहीं राष्ट्रीय आम जबशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने कहा कि बिहार अपराधियों का हब बनता जा रहा हैँ पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा हैँ |कांग्रेस के पूर्व सांसद डा अजय कुमार ने मिडिया बयान में कहा कि नीतीश कुमार के बीस साल के शासन काल में बिहार बुरी तरह बर्बाद हो गया हैँ |
नीतीश पर हमला
मिडिया बयान में डा अजय ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने 20 वर्षो के शासन में बिहार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया हैँ| महिलाओं पर पहले अपराध कम होते थे न बच्चों के खिलाफ अपराध था पर आज चारों तरफ अपराध और अपराधियों का बोलबाला हैँ| अब तो पुलिस वालों की हत्या हो रही हैँ दलित महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा हैँ|
डा अजय ने कहा कि लालू शासन काल को जंगल राज का हउवा खड़ा करके नीतीश के सुशासन में क्या हो रहा हैँ|
राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं हैँ| आखिर अपराध को रोकना और आम नागरिक की सुरक्षा देना किसकी जिम्मेदारी हैँ|