बिहार :मुजफ्फरपुर के गायघाट में थार की ठोकर से बाइक सवार की मौत |थार में सवार चालक और एक बच्चा घायल
गायघाट, दुर्घटना
गायघाट थाना में NH पर थार की ठोकर से बाइक सवार 45 वर्षीय चंद्रशेखर राम की मौत हो गई हैँ | वहीं थार चालक एवं थार में सवार एक बच्चा घायल हो गया | घटना रेला ढाला के पास आज शुक्रवार शाम की हैँ |बाइक सवार मृतक ककड़िया का रहनेवाला था |सुचना पर पुलिस पहुँची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया हैँ वहीं घायल चालक को सी एच सी में भर्ती कराया गया हैँ | थार सवार एक महिला और दो बच्चे दूसरे गाड़ी से मुजफ्फरपुर की ओर चले गए |
शर्फुद्दीनपुर बाजार से राशन खरीद कर बाइक से वापस लौट रहा था। इस बीच एनएच कट पार करने के दौरान दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थार गाड़ी ने बाइक को कुचल दिया। वहीं, थार अनियंत्रित होकर एनएच किनारे लोहे की बनी रेलिंग को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गया। थार में एक महिला, दो बच्चे सहित पांच लोग सवार थे।
थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी