
मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने कर दी राम इकबाल यादव की कुल्हाड़ी मार कर हत्या। खेत में गेंहू काटते वक्त दर्जनों लोगों का टूटा कहर।
घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के सीतापट्टी महिन्दवार गांव की है। जहां 45 वर्षीय राम इकबाल यादव की उनके ही चचेरे भाई ने खेत में गेहूं काटते समय कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी।
राम इकबाल खेत में अपने काम में लगे हुए थे, उन्हें क्या पता था की आज का दिन उनकी ज़िंदगी की आखिरी दिन हो जायेगा। अचानक 25 से 30 लोगों का समूह पिस्तौल, कुल्हाड़ी, धारदार हथियार लेकर खेत में पहुंचे और उन पर टूट पड़े। मौके पर चीख-पुकार मच गई, जब तक लोग मौके पर पहुंच कर अधेर को बचाने का प्रयास करते तब तक बहुत देर हो चुका था। राम इकबाल लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े और इलाज के लिए अस्प्ताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि हत्या उनके चचेरे भाई ने की है, जिनके साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक के भाई विनोद यादव ने बताया कि राम इकबाल की दो बेटियाँ हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। किसानी ही उनकी आजीविका का एकमात्र सहारा था। अब उनके हत्या के बाद उनकी पत्नी को देखने वाला कोई नहीं बचा है।
मृतक के दामाद संतोष यादव ने बताया कि ये विवाद काफी समय से चल रहा था। उन्होंने कहा, आज जब खेत में गेहूं काट रहे थे, तभी हथियारों से लैस लोग आए और मारपीट शुरू कर दी।पुलिस ने संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
गांव में मातम पसरा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।
