
नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी गांव के पास मंगलवार को पुलिस और कुख्यात अपराधी लाल बादशाह के गिरोह के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरीडीह निवासी लाल बादशाह अपने 10 से अधिक सहयोगियों के साथ गांव के खंधा में बैठकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रच रहा था। इस दौरान सभी अपराधी नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे थे।
इसी बीच गश्त पर निकली इस्लामपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली। टीम ने तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने लाल बादशाह समेत तीन-चार अपराधियों को हिरासत में ले लिया, लेकिन तभी उसके अन्य साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और लाल बादशाह को छुड़ाकर फरार हो गए। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
दोनों ओर से 30 राउंड से अधिक गोलियां चलीं। सूचना पर हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण मौके पर पहुंचे और कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन लाल बादशाह फरार हो गया। वह आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामलों में वांछित है। मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है।

