
कटिहार /पटना : कटिहार जिले के मनिहारी थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर एक हत्या मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
27 अप्रैल को रविवार को मनिहारी थाना क्षेत्र के अम्बा ईंट भट्टा के पास जगदीश गुप्ता के मकई खेत में एक युवक का शव बरामद किया गया था। मृतक की पहचान मो. फ़रियाज (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई, जो ईदगाह टोला, वार्ड संख्या 14, मनिहारी का निवासी था।
मृतक का शव कैलाश सिंह के लीची बगान के पास मक्के की खेत में पाया गया। पुलिस को सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज आनंद के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की,
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच की जिसके आधार पर मुख्य आरोपी सुधांशु कुमार (उम्र 21 वर्ष), पिता शिवशंकर तांती निवासी तांती टोला, वार्ड संख्या 15, मनिहारी, को गिरफ्तार किया गया।इस मामले में मनिहारी थाने की पुलिस टीम ने कुशल नेतृत्व और तेजी से काम करते हुए हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल को बरामद किया। पूछताछ के दौरान सुधांशु कुमार ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मृतक की हत्या के बाद उसे लीची बगान के पास मक्के की खेत में फेंक दिया था।