बिहार के गया में पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नातिन की उसके पति ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है दोनों का प्रेम विवाह हुआ था | मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है हत्या का आरोप सुषमा देवी के पति रमेश पर लगा है |
सूत्रों के अनुसार यह घटना अक्रिय प्रखंड के टेटूआ गांव की है सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है घटना दोपहर करीब 12:00 बजे की है आरोपी पति ने ही घर में पत्नी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंक कर फरार हो गया |
दोनों की शादी 14 साल पहले अंतर्जातीय हुई थी वारदात के वक्त मृत्यु का की बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में ही थे बोली की आवाज सुनते ही मिर्च का की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे वही गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सुषमा के घर पहुंचे फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुटी है |
