बिहार -अररिया जिला में एक नाबालिग को घर बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैँ | नाबालिग ने अपनी माँ को घटना की जानकारी दी |युवक शादी का झांसा देकर घर में अपने परिवार से मिलने का बहाना बताया और बुलाकर उसके साथ रेप किया |
युवती ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फारबिसगंज के चकोरवा निवासी मो अरबाज शादी का झांसा देकर एक साल से बात कर रहा था परिवार से मिलाने के बहाने बीते रात गुरुवार को रामपुर स्थित गाँव पर बुलाया जिसके बाद उसे खेत में ले जाकर जबरन रेप किया |जान छुड़ाकर भागने के चककर में लड़की गिर गई जिसके कारण उसे चोट भी लगी हैँ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैँ |पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैँ जहाँ उसकी चिकित्सा की जा रही हैँ |
राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने इस घटना की कड़ी निंदा की हैँ और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की हैँ |उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में रेप सहित हत्या लूट में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जो चिंतजानक हैँ |