
मुजफ्फरपुर : साहेबगंज में धर्मपुर के पास स्कूल बस और पिकअप टक्कर में मोतिहारी केशरिया प्रखंड के बिजधरी थाना क्षेत्र के दर्जनों बच्चे घायल हो गए थे जिसमें कई बच्चे की हालत चिंताजनक हैँ कई बच्चे icu में भर्ती हैँ |केशरिया के भावी विधायक प्रत्याशी सह बथना पंचायत मुखिया पति देवालाल यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सभी को पहले साहेबगंज phc में इलाज कराया उसके बाद तुरंत skmch पहुँचाया कुछ बच्चे का इलाज ब्राह्मपुरा में डा दीपक कर्ण के यहाँ चल रहा हैँ | अभीतक न गाड़ी मालिक के तरफ न सरकार के तरफ से कोई मदद मिला हैँ | देवालाल यादव ने बताया कि सभी का इलाज मेरे तरफ से ही किया जा रहा हैँ| अधिकांश बच्चे मोतिहारी के केशरिया प्रखंड के बिजधरी थाना के जगीरहाँ गाँव का हैँ |

