दुनियादेशराजनीति

भारत ने PAK का पानी रोका तो PAK का सूखने लगा हलक, सिक्योरिटी एक्सपर्ट को याद आ रहा बालाकोट

भारत,पाकिस्तान

भारत ने पानी रोका तो PAK का सूखने लगा हलक, सिक्योरिटी एक्सपर्ट को याद आ रहा बालाकोट, तो डिप्लोमैट को याद आ रहा UN 

 

सिंधु नदी कश्मीर से होकर पाकिस्तान में जाती है. (फाइल फोटो- getty image)

 

भौगोलिक दृष्टि से सिंधु, चिनाब, झेलम, ब्यास, रावी और सतलज की स्थिति ऐसी है कि इन नदियों के पानी का कंट्रोल भारत के हाथ में है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं, भारत ने पाकिस्तान के इस जुगुलर वेन को दबा दिया है और 1960 में हुआ सिंधु जल समझौता को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है. भारत के इस एक्शन के बाद 40 डिग्री का तापमान झेल रहे पाकिस्तान का हलक सूखने लगा है.
जुगुलर नस (jugular vein) को अगर दबा दिया जाए तो सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है. क्योंकि यह नस सिर और मस्तिष्क से हृदय तक रक्त प्रवाहित करती है. अगर इस नस को चोट लग जाए तो नस फट सकती है, ये दुर्घटना जान भी ले लेती है. लेकिन पाकिस्तान के सियासी डॉक्टर जान बूझकर बार-बार वो गलती करते हैं जिससे भारत  पाकिस्तान का जुगुलर नस दबाने पर मजबूर होना पड़ता है.

अपनी थोक के भाव में किए जाने वाले तकरीरों में पाकिस्तान के नेता और जनरल कश्मीर को पाकिस्तान का जुगुलर वेन बताते हैं. पहलगाम में 26 बेगुनाह सैलानियों की पाकिस्तान परस्त आतंकियों द्वारा हत्या के बाद भारत ने इस जुगुलर वेन को कसकर दबा दिया है.

जिस कश्मीर को पाकिस्तान अपना जुगुलर वेन बताता है, उस क्षेत्र से होकर बहने वाला पानी ही पाकिस्तान की जीवन देता है. पाकिस्तानी जिस सिंधु,चिनाब और झेलम  पानी पीते हैं, पाकिस्तानी समझौते मे भारत को मिले जिन तीन नदियों  ब्यास, रावी और सतलज के पानी से फसल उगाते हैं, वो नदियां तिब्बत के मानसरोवर झील, हिमाचल के लाहौल स्पीति, रोहतांग दर्रा से निकलती हैं, जम्मू-कश्मीर- पंजाब में वैभव हासिल करती हैं तब जाकर पाकिस्तान में प्रवेश करती हैं और वहां से समंदर में मिलती हैं.

भौगोलिक दृष्टि से इन नदियों का कंट्रोल भारत के हाथ में है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं, भारत ने पाकिस्तान के इस जुगुलर वेन को दबा दिया है और 1960 में हुआ सिंधु जल समझौता को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है. भारत के इस एक्शन के बाद 40 डिग्री का तापमान झेल रहे पाकिस्तान का हलक सूखने लगा है.

पाकिस्तान के मंत्री बड़बोले बयान दे रहे हैं, सिक्योरिटी एक्सपर्ट सिंधु जल समझौता और संयुक्त राष्ट्र की दुहाई दे रहे हैं. तो सिक्योरिटी एक्सपर्ट को बालाकोट के डरावने दिन याद आ रहे हैं

पाकिस्तान के पंजाब सरकार में मंत्री अजमा बोखारी ने भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. उन्होंने पहलगाम के कायराना हमले को भारत की साजिश बताया और कहा कि भारत द्वारा किए गए किसी भी दुस्साहस के गंभीर परिणाम होंगे.

1 अरब डॉलर कर्ज के लिए कई बार वर्ल्ड बैंक के सामने कटोरा फैला चुके पंजाब की मंत्री ने कहा कि हम पिछले बार की तरह इस बार भी हर मोर्चे पर भारत को प्रभावी जवाब देंगे.

गौरतलब है कि आजादी के बाद पाकिस्तान ने भारत से तीन-चार जंगें की है और हर बार हारा है.

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन तुरंत अंतरराष्ट्रीय कानूनों का रोना रोने लगे. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत भारत भारतीय बेसिन संधि को स्थगित नहीं कर सकता, यह संधि कानून का घोर उल्लंघन होगा, इस बचकाना निर्णय का असर केवल पंजाब और सिंध के गरीब किसानों पर पड़ेगा.

जियो न्यूज के अनुसार भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि सिंधु जल संधि को न तो एक तरफा तरीके से निलंबित किया जा सकता है और न ही समाप्त किया जा सकता है.

भारत की ओर से संभावति एक्शन के खौफ में जी रहे पाकिस्तानियों को दिलासा दिलाते हुए अब्दुल बासित ने कहा कि हमें तैयार रहना होगा, भारत कुछ भी कदम उठा सकता है.

पूर्व राजदूत और पीपीपी सीनेटर शेरी रहमान ने कहा कि संधियों को एकतरफा तौर पर निलंबित या समाप्त नहीं किया जाता है. गहन बेशर्मी का परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि ये हमला भारत का ही किया धरा है.

पूर्व सीनेटर मुशाहिद हुसैन सैयद ने  इसी तरह के विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि भारत ने पहलगाम की घटना का इस्तेमाल सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बहाने के रूप में किया क्योंकि वह “साजिश के तहत पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहता है”.

उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच एक द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय समझौता है और कहा कि अगर PM मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पाकिस्तान का पानी रोक दिया, तो यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन होगा और “युद्ध के समान” होगा.

मुशाहिद हुसैन सैयद ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासचिव को सूचित करने की जरूरत है. सैयद ने अपने आवाम को आइडियोलॉजी का चूरन चटाते हुए कहा, “हम भारत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर स्तर पर तैयार हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!