बीजेपी का नेता बताकर फर्जी सारण sp का व्हाट्सप्प id बनाकर थानेदार सबको ही धमकाना शुरू कर दिया और थानेदार से ही वसूली करने लगा | वह खुद को बीजेपी आईटी सेल से जुडा नेता बता रहा था | उसका नाम प्रभाकर बताया गया हैँ उसकी पहचान कर पुलिस छापेमारी में जुट गई हैँ | एक जगह पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ भी दिखाई दे रहा हैँ पर अब बीजेपी नेताओं ने उसे पहचानने तक से इंकार कर दिया हैँ |