

खुद को दलित, पिछड़ा और वंचित समाज की आवाज बतानेवाला नेता अगर 12 करोड़ की कार में घुमे तो बवाल तो मचेगा ही.अमेरिका में 12 करोड़ की कार में घूमते भीम आर्मी चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद का विडियो वायरल है. अमेरिका दौरे पर गए चंद्रशेखर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो करीब 12 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम में सवारी करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में चंद्रशेखर आजाद मुस्कुराते हुए रोल्स रॉयस से उतरते दिखते हैं, उनके साथ कुछ विदेशी और भारतीय समर्थक भी मौजूद हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कोई उन्हें ‘दलितों का रॉबिनहुड’ कह रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि “आप खुद को वंचित कहते हैं या वंचितों को वंचित बनाकर रोल्स रॉयस में बैठे हैं?” वीडियो सामने आते ही. लोग पूछ रहे हैं कि जो नेता खुद को दलित, पिछड़ा और वंचित समाज की आवाज बताता है, वो इतनी महंगी कार में कैसे घूम सकता है?
चंद्रशेखर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सड़कों पर आंदोलन से की थी. वो अक्सर अपने भाषणों और पोस्ट्स में दलित अधिकारों, आर्थिक-सामाजिक पिछड़ेपन और सामाजिक न्याय की बात करते रहे हैं. लेकिन इस वीडियो के बाद विरोधियों को हमला करने का बड़ा मौका मिल गया है. सोशल मीडिया पर ये सवाल