
पटना : मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सपा सांसद अफजल अंसारी राजद कार्यालय पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि वे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का संदेश लेकर राजद के युवराज तेजस्वी यादव से मिलने पटना पहुंचे हैं। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी भी बिहार में चुनाव लड़ना चाहती है और बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहती है। अब पहले से ही सीटें बांटने में पसीने-पसीने हो रहे तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी को कैसे एडजस्ट करेंगे। एक-एक सीट को लेकर पहले से ही महागठबंधन में रार छिड़ी है। अफजल अंसारी गाजीपुर से वर्तमान में सांसद हैं। तेजस्वी यादव से बंद कमरे में राजद कार्यालय में उनकी लंबी मुलाकात हुई है। अब इसकी चर्चा तेज हो गई है कि बिहार में समाजवादी पार्टी भी चुनाव लड़ेगी। तेजस्वी से मुलाकात के बाद सियासी चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी भी बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती है और महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहती है, क्योंकि अगर समाजवादी पार्टी अलग चुनाव लड़ेगी, तो इसका नुकसान तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल को ही चुकाना पड़ेगा, लेकिन दिक्कत यह है कि तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी को सीटें देंगे तो कहां से देंगे। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर दो बैठकें हो गई हैं, लेकिन मामला सुलझने के बजाए उलझता ही जा रहा है। कांग्रेस नाराज़ हैं, मुकेश सहनी ६० सीटें मांग रहे हैं। पशुपति पारस की पार्टी की गोटी भी अबतक महागठबंधन में नहीं सुुलझ पा रही है। फिर कैसे सुलझेगा सीटों का मामला। समाजवादी पार्टी को कैसे एडजस्ट करेंगे तेजस्वी यादव? यह तो मिलियन डॉलर क्वेश्चन बन गया है। तो इसका जवाब पाने के लिए हमें थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
